search
लॉग इन

किस्मत से जिसके घर में भी आती हैं बेटियाँ, रहमत खुदा-ऐ-पाक की लाती हैं बेटियाँ/Kismat Se Jiske Ghar Me Bhi Aati Hai Betiya Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Kismat Se Jiske Ghar Me Bhi Aati Hai Betiya

श्रेणी (कटेगरी) : Manqabat Lyrics , Nazm Lyrics , Naat Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Dilkash Ranchvi ,

नातख्वान/कलाकार: Faheem Raza Habibi ,

जोड़ा गया : 30 Dec, 2024 08:48 PM IST

बार देखा गया : 515

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

किस्मत से जिसके घर में भी आती हैं बेटियाँ
रहमत खुदा-ऐ-पाक की लाती हैं बेटियाँ

माँ बाप की सदाओं पे लब्बेक बोल कर
बेटों से पहले दौड़ के आती हैं बेटियाँ

बेटों से कम न समझो इन्हे दोस्तों कभी
सोऐ हुए नसीब जगाती हैं बेटियाँ

एक अजनबी के घर को बसाने के वास्ते
बाबुल के घर को छोड़ के जाती हैं बेटियाँ

आए लोग अब तो छोड़ दो तुम मांगना जहेज़ (दहेज)
फांसी गले में अपने लगाती हैं बेटियाँ

अब इससे बढ़ के कौनसी दौलत की तलब है
जन्नत तुमहरे घर को बनाती हैं बेटियाँ

बेटे हजारों ज़ुल्मों सितम करते हैं मगर
माँ बाप को कभी न सताती हैं बेटियाँ

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0