search
लॉग इन

ये ना पूछो किधर जा रही हूं/आज मैं अपने घर जा रही हूं/Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main

श्रेणी (कटेगरी) : Manqabat Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Shamim Raza Faizi ,

नातख्वान/कलाकार: Shamim Raza Faizi ,

जोड़ा गया : 08 Sep, 2023 08:42 PM IST

बार देखा गया : 40.9K बार डाउनलोड हुआ : 1K

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

ये ना पूछो किधर जा रही हूं
आज मैं अपने घर जा रही हूं

मेरे बच्चों ना आंसू बहाना,
कब्र ही तो है असली ठिकाना

ये ना समझो के मर जा रही हूँ,
आज मैं अपने घर जा रही हूं

सामने रूये सरकार होगा,
कब्र में उनका दीदार होगा

बस यही सोच कर जा रही हूँ,
आज मैं अपने घर जा रही हूं

साथ मेरे नहीं सोना चाँदी,
हाथ मेरे है दोनों खाली

छोड़ कर माल ओ ज़र जा रही हूँ,
आज मैं अपने घर जा रही हूं

दफ़न करके मुझे ना भूलना,
कब्र पर तुम मेरी आना जाना

सुनलो लक्ते जिगर जा रही हुं,
आज मैं अपने घर जा रही हूं

सिर्फ दो गज का जोड़ा पहन कर,
शान से चार कंधो पर हो कर

देखो करके सफ़र जा रही हूँ,
आज मैं अपने घर जा रही हूं

ये ना पूछो किधर जा रही हूं
आज मैं अपने घर जा रही हूं

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0