search
लॉग इन

काबे के बद्रुदुजा तुमपे करोड़ों दुरूद/तैबा के शमसूद दुहा तुमपे करोड़ों दुरूद/Kabe Ke Badrudduja Tum Pe Karoron Durood Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Kabe Ke Badrudduja Tum Pe Karoron Durood

श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics , Salat O Salam Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Kalame Aalahazrat (Imam Ahmad Raza) ,

नातख्वान/कलाकार: Various/Unknown ,

जोड़ा गया : 08 Apr, 2023 02:37 PM IST

बार देखा गया : 1.2K

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

काबे के बद्रुदुजा तुमपे करोड़ों दुरूद
तैबा के शमसूद दुहा तुमपे करोड़ों दुरूद

शाफ’इ रोज़े जज़ा तुमपे करोड़ों दुरूद
दाफा’इ जुमला बला तुमपे करोड़ों दुरूद

दिल करो ठंडा मेरा वह कफे पा चाँद सा
सीने पे रखदो ज़रा तुमपे करोड़ों दुरूद

और कोई रौब क्या तुम से निहा भला
जब न खुदा ही छुपा तुमपे करोड़ों दुरूद

वो शबे मेअराज राज वो शफे महशर का ताज
कोई भी ऐसा हुवा तुमपे करोड़ों दुरूद

कर के तुम्हारे गुनाह मांगे तुम्हारी पनाह
तुम कहो दामन में आ तुमपे करोड़ों दुरूद

तुम हो हफ़िज़ो मुगीस क्या हुवा दुश्मन खबीस
तुम हो तो फिर खौफ क्या तुमपे करोड़ों दुरूद

एक तरफ आदा ए दीं एक तरफ हासिदीन बंदा है
तनहा शहा तुमपे करोड़ों दुरूद

हम ने खता में न की तुम ने अत में की
कोई कमी सरवारा तुमपे करोड़ों दुरूद

काम वो ले लिजीए तूमको जो राज़ी करे
ठिक हो ना मे रज़ा तुमपे करोड़ों दुरूद

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0