search
लॉग इन

बख्शीश का सिलसिला है ये रमज़ान करीम है/Bakhshish Ka Silsila Hai Yeh Ramzan Kareem Hai Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Bakhshish Ka Silsila Hai Yeh Ramzan Kareem Hai

श्रेणी (कटेगरी) : Hamd Lyrics , Kalam Lyrics , Naat Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Various/Unknown ,

नातख्वान/कलाकार: Various/Unknown ,

जोड़ा गया : 12 Mar, 2024 03:47 PM IST

बार देखा गया : 193 बार डाउनलोड हुआ : 43

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

बख्शीश का सिलसिला है ये रमज़ा(न) करीम है
रहमत का आसरा है ये रमज़ा(न) करीम है

जो मांगों मिल रहा है ये रमज़ा(न) करीम है
ये फ़ैज़ और सखा है ये रमज़ा(न) करीम है

ऐ बेकसो ऐ मुजरिमो ऐ असियो सुनो
गफ़्फ़ार किबरिया है ये रमज़ा(न) करीम है

हर लहज़ा बरसती है जो रहमत की बारिश
ये रब का महीना है ये रमज़ा(न) करीम है

बख्शा गया जो आमादे रमज़ा(न) पे खुश हुआ
क्या पाया मरतबा है रमज़ा(न) करीम है

इसको मिला शराफ़ है नुज़ूले क़ुरान का
जो रहमतो शिफ़ा है ये रमज़ा(न) करीम है

शैतान का है फ़िकर न दोज़ख का कोई डर
डर खुल्द का भी वो है ये रमज़ा(न) करीम है

तुझको नसीब होगी बहारे हरम भी अब
तूने जो पलिया है ये रमज़ान करीम है

सैय्यद खुदा का शुक्र अदा कर के ज़ीशत में
बारे में दीगर मिला है ये रमज़ा(न) करीम है

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0