search
लॉग इन

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा/Taiba Hai Hamara Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Taiba Hai Hamara

श्रेणी (कटेगरी) : Hamd Lyrics , Kalam Lyrics , Naat Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Ali Haider Faizi Lakhanpuri ,

नातख्वान/कलाकार: Ali Haider Faizi Lakhanpuri ,

जोड़ा गया : 12 Mar, 2024 04:13 PM IST

बार देखा गया : 286 बार डाउनलोड हुआ : 43

play_arrow यूट्यूब पर देखें

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा
तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

दीवाने लगे कहने दिल ओ जान से प्यारा,
बहता है जहां चारों तरफ नूर का धारा

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

है सहर-ए-मदीना में अजब कैफ का आलम,
रहमत की वहां होती है बरसात झमा झम,
आराम जहां करते हैं सुल्तान-ए-दो आलम,
होता है वहां चार सु जन्नत का नज़ारा

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

बू-ज़हेल की मुट्ठी में है क्या चीज़ बता दें,
और आसमान के चाँद को दो टुकड़े बना दें,
बेजान कंकरो को भी जो कलमा पढ़ा दें,
जिस शहर में चमका है मुकद्दर का सितारा

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

सरकार की आमद पे है मसरूर ज़माना,
हर लब पे है आका ए दो आलम का तराना,
अब मारे ख़ुशी झूमकर कहता है दीवाना,
है खुलदे बरी का जहां पुर कैफ नजारा,

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

मुद्दत से जो थी प्यास लगी प्यास बुझाया,
शब्बीर ने करबल को लहू अपना पिलाया,
नाना की शरीयत के लिए सर को काटाया,
जिसको मिला है सिर्फ बहत्तर का सहारा

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

सरकार ने लकड़ी को भी तलवार बनाया,
कदमों के इशारों से दरख्तों को बुलाया,
डूबे हुए सूरज को भी एक पल में फिराया,
हैदर है वही आमिना बीबी का दुलारा

तैबा है हमारा, तैबा है हमारा
तैबा है हमारा, तैबा है हमारा

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0