

टाइटल : Aankho Ka Tara Naam-e-muhammad
श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics ,
लेखक/गीतकार : Maulana Jameel Ur Rehman Qadri Rehmatullah Alaih ,
नातख्वान/कलाकार: Various/Unknown ,
जोड़ा गया : 10 Jun, 2023 09:30 AM IST
बार देखा गया : 1.2K
translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:
आंखों का तारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
दिल का उजाला नाम ए मोहम्मद ﷺ
अल्लाहु अकबर रब्बुल उला ने
हर शै पे लिख्खा नाम ए मोहम्मद ﷺ
हैं यूं तो कसरत से नाम लेकिन,
सब से है प्यारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
दौलत जो चाहो दोनों जहां की,
करलो वाजिफा नाम ए मोहम्मद ﷺ
शैदा न क्यों हो इस पर मुसलमां,
रब को है प्यारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
अल्लाह वाला दम में बना दे,
अल्लाह वाला नाम ए मोहम्मद ﷺ
सल्ले अला का सेहरा सजा कर,
दुल्हा बनाया नाम ए मोहम्मद ﷺ
नूहो खलीलो ईसा व मूसा,
सब का आक़ा नाम ए मोहम्मद ﷺ
सारे चमन में लाखों गुलों में,
गुल है हज़ारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
पाई मुरादें दोनों जहां की,
जिसने पुकारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
दोनों जहां में दुनियाओं दीं में,
है एक वजीफा नाम ए मोहम्मद ﷺ
मोमिन को क्यों हो खतरा कहीं पर,
दिल पर है कंदा नाम ए मोहम्मद ﷺ
रख्खो लहद में जिस दम अज़ीजों,
मुझ को सुनाना नाम ए मोहम्मद ﷺ
पढ़ती दुरूदे दौड़ी की हूरे,
लाशा जो लेगा नाम ए मोहम्मद ﷺ
रोज़ ए क़यामत मिज़ानो पुल पर,
देगा सहारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
पूछेगा मौला लाया है क्या क्या,
मैं ये कहूंगा नाम ए मोहम्मद ﷺ
गम की घटाएं छाईं हैं सर पर,
कर दे इशारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
रंजो अलम में है नाम लेवा,
कर दे इशारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
ज़ख्मी जिगर पर मजरूह दिल पर,
मरहम लगा जा नाम ए मोहम्मद ﷺ
बेड़ा तबाही में आ गया है ,
दे दे सहारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
दिल में अदावत खर के भरी है,
नज्दी ना लेगा नाम ए मोहम्मद ﷺ
अपने रज़ा पे कुर्बान जाऊं,
जिसने सिखाया नाम ए मोहम्मद ﷺ
आंखों में आ कर दिल में समा कर,
रंगत रचा जा नाम ए मोहम्मद ﷺ
अपने जमील ए रज़वी के दिल में,
आ जा समा जा नाम ए मोहम्मद ﷺ
Lyrics copied/downloaded from Shan E Nabi: https://shanenabi.in/hi/lyrics/aankho-ka-tara-naam-e-muhammad-lyrics-in-hindi/gd4182P1n
लोकप्रिय टैग:
new naat lyricsnaat lyrics in hindinaat lyrics in englishnaat lyrics in urduqawwali lyricsqawwali lyrics in englishqawwali lyrics in hindiqawwali lyrics in urduAankho Ka Tara Naam-E-Muhammad LyricsAankho Ka Tara Naam-E-Muhammad Lyrics In HindiAankho Ka Tara Naam-E-Muhammad Lyrics In UrduAankho Ka Tara Naam-E-Muhammad Lyrics In English

Mustafa Hain Lajawab

Jhula Jhulau Main Tujhe Jhula Jhulau...

Woh Sahre Mohabbat Jahan Mustafa Hai...

Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main...
