search
Log In

आंखों का तारा नाम ए मोहम्मद ﷺ/Aankho Ka Tara Naam E Muhammad Lyrics In Hindi

(Aankho ka tara naam-e-muhammad lyrics in Hindi, Aankho ka tara naam-e-mohammed lyrics in hindi)


Written By

avatar
  • Editors Desk
  • Addednot available
  • visibilityviews
  • comment comments
  • thumb_up0 likes
  • shareShare
...

Title : Aankho Ka Tara Naam-e-muhammad

Category : Naat Lyrics

Added On : 10 Jun, 2023 04:00 AM IST

Views : 1.2K

translate Select Lyrics Language:

आंखों का तारा नाम ए मोहम्मद ﷺ
दिल का उजाला नाम ए मोहम्मद ﷺ

अल्लाहु अकबर रब्बुल उला ने
हर शै पे लिख्खा नाम ए मोहम्मद ﷺ

हैं यूं तो कसरत से नाम लेकिन,
सब से है प्यारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

दौलत जो चाहो दोनों जहां की,
करलो वाजिफा नाम ए मोहम्मद ﷺ

शैदा न क्यों हो इस पर मुसलमां,
रब को है प्यारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

अल्लाह वाला दम में बना दे,
अल्लाह वाला नाम ए मोहम्मद ﷺ

सल्ले अला का सेहरा सजा कर,
दुल्हा बनाया नाम ए मोहम्मद ﷺ

नूहो खलीलो ईसा व मूसा,
सब का आक़ा नाम ए मोहम्मद ﷺ

सारे चमन में लाखों गुलों में,
गुल है हज़ारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

पाई मुरादें दोनों जहां की,
जिसने पुकारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

दोनों जहां में दुनियाओं दीं में,
है एक वजीफा नाम ए मोहम्मद ﷺ

मोमिन को क्यों हो खतरा कहीं पर,
दिल पर है कंदा नाम ए मोहम्मद ﷺ

रख्खो लहद में जिस दम अज़ीजों,
मुझ को सुनाना नाम ए मोहम्मद ﷺ

पढ़ती दुरूदे दौड़ी की हूरे,
लाशा जो लेगा नाम ए मोहम्मद ﷺ

रोज़ ए क़यामत मिज़ानो पुल पर,
देगा सहारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

पूछेगा मौला लाया है क्या क्या,
मैं ये कहूंगा नाम ए मोहम्मद ﷺ

गम की घटाएं छाईं हैं सर पर,
कर दे इशारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

रंजो अलम में है नाम लेवा,
कर दे इशारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

ज़ख्मी जिगर पर मजरूह दिल पर,
मरहम लगा जा नाम ए मोहम्मद ﷺ

बेड़ा तबाही में आ गया है ,
दे दे सहारा नाम ए मोहम्मद ﷺ

दिल में अदावत खर के भरी है,
नज्दी ना लेगा नाम ए मोहम्मद ﷺ

अपने रज़ा पे कुर्बान जाऊं,
जिसने सिखाया नाम ए मोहम्मद ﷺ

आंखों में आ कर दिल में समा कर,
रंगत रचा जा नाम ए मोहम्मद ﷺ

अपने जमील ए रज़वी के दिल में,
आ जा समा जा नाम ए मोहम्मद ﷺ

Was this page helpful?

Naat Lyrics

View All