
मुस्तफा हैं लाजवाब
- 3 महीने पहले fiber_manual_record 236 बार देखा गया
टाइटल : Marhaba Bolo Marhaba
श्रेणी (कटेगरी) : नात के बोल (लीरिक्स)
लेखक/गीतकार : मौलाना जमील उर रहमान कादरी रहमतुल्लाह अलैह
नातख्वान/कलाकार: फरहान अली कादरी गुलाम मुस्तफा कादरी ओवैस रज़ा कादरी
जोड़ा गया : 19 Aug, 2023 09:19 AM IST
बार देखा गया : 192
translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
मोमिनो वक़्त-ए-अदब है,
आमद-ए-महबूब-ए-रब है,
जा-ए-आदाब-ओ-तरब है,
आमद-ए-शाह-ए-अरब है,
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
बज रहे हैं शादियाने,
बुत लगे कलिमा सुनाने,
हर ज़बाँ पर हैं तराने,
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
अब्र-ए-रहमत छा गया है,
काबे पे झंडा गड़ा है,
बाब-ए-रहमत आज वा है,
आमद-ए-शाह-ए-अरब है
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
बदलियाँ रहमत की छाईं,
बूँदियाँ रहमत की आईं,
अब मुरादें दिल की पाईं,
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
आने वाला है वो प्यारा,
दोनों आलम का सहारा,
काबे का चमका सितारा,
आमद-ए-शाह-ए-अरब है
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
आमिना बीबी का जाया,
बारहवीं तारीख़ आया,
सुब्ह-ए-सादिक़ ने सुनाया,
स़लवातुल्लाहि-अलैका
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
उठो, आया ताज वाला,
अर्श की आँखों का तारा,
सब कहो, ऐ माह-ए-तयबा,
स़लवातुल्लाहि-अलैका
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
दीन का हो बोल-बाला,
सुन्नियों का रुख़ उजाला,
दुश्मनों का मुँह हो काला,
स़लवातुल्लाहि-अलैका
मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा
लोकप्रिय टैग:
new naat lyricsnaat lyrics in hindinaat lyrics in englishnaat lyrics in urduqawwali lyricsqawwali lyrics in englishqawwali lyrics in hindiqawwali lyrics in urduMarhaba Bolo MarhabaMarhaba Bolo Marhaba Naat LyricsMarhaba Bolo Marhaba LyricsJhoom Kar Bolo Marhabaमरहबा बोलो मरहबा झूम कर बोलो मरहबा लीरिक्सMarhaba Bolo Marhaba Lyrics In HindiMarhaba Bolo Marhaba Lyrics In EnglishMarhaba Bolo Marhaba Lyrics In Urdu