search
लॉग इन

कुछ करें अपने यार की बातें/Kuch Karen Apne Yaar Ki Baaten Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Kuch Karen Apne Yaar Ki Baaten

श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Akhtar Raza Khan Azhari ,

नातख्वान/कलाकार: Owais Raza Qadri ,

जोड़ा गया : 05 Aug, 2023 04:20 PM IST

बार देखा गया : 257

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

कुछ करें अपने यार की बातें
कुछ दिल-ए-दाग़दार की बातें

हम तो दिल अपना दे ही बैठे हैं
अब ये क्या इख़्तियार की बातें

मैं भी गुज़रा हूँ दौर-ए-उल्फ़त से
मत सुना मुझ को प्यार की बातें

अहल-ए-दिल ही यहाँ नहीं कोई
क्या करें हाल-ए-ज़ार की बातें

पी के जाम-ए-मोहब्बत-ए-जानाँ
अल्लाह अल्लाह ! ख़ुमार की बातें

मर न जाना मता’-ए-दुनिया पर
सुन के तू मालदार की बातें

यूँ न होते असीर-ए-ज़िल्लत तुम
सुनते गर होशियार की बातें

हर घड़ी वज्द में रहे अख़्तर
कीजिए उस दयार की बातें

मो’तदिल सुन्नियों की फ़ितरत है
करते हैं चार यार की बातें

फ़ित्ना तफ़्ज़ीलियत का फैला है
चल करें यार-ए-ग़ार की बातें

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0