

टाइटल : Kuch Karen Apne Yaar Ki Baaten
श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics ,
लेखक/गीतकार : Akhtar Raza Khan Azhari ,
नातख्वान/कलाकार: Owais Raza Qadri ,
जोड़ा गया : 05 Aug, 2023 04:20 PM IST
बार देखा गया : 257
translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:
कुछ करें अपने यार की बातें
कुछ दिल-ए-दाग़दार की बातें
हम तो दिल अपना दे ही बैठे हैं
अब ये क्या इख़्तियार की बातें
मैं भी गुज़रा हूँ दौर-ए-उल्फ़त से
मत सुना मुझ को प्यार की बातें
अहल-ए-दिल ही यहाँ नहीं कोई
क्या करें हाल-ए-ज़ार की बातें
पी के जाम-ए-मोहब्बत-ए-जानाँ
अल्लाह अल्लाह ! ख़ुमार की बातें
मर न जाना मता’-ए-दुनिया पर
सुन के तू मालदार की बातें
यूँ न होते असीर-ए-ज़िल्लत तुम
सुनते गर होशियार की बातें
हर घड़ी वज्द में रहे अख़्तर
कीजिए उस दयार की बातें
मो’तदिल सुन्नियों की फ़ितरत है
करते हैं चार यार की बातें
फ़ित्ना तफ़्ज़ीलियत का फैला है
चल करें यार-ए-ग़ार की बातें
Lyrics copied/downloaded from Shan E Nabi: https://shanenabi.in/hi/lyrics/kuch-kare%C3%B1-apne-yaar-ki-baaten-lyrics-in-hindi/lFO223Ia5


Mustafa Hain Lajawab

Jhula Jhulau Main Tujhe Jhula Jhulau...

Woh Sahre Mohabbat Jahan Mustafa Hai...

Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main...
