

टाइटल : Haal E Dil Kis Ko Sunaaen Aap Ke Hote Hue
श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics ,
लेखक/गीतकार : Sayyed Altaf Shah Kazmi ,
नातख्वान/कलाकार: Various/Unknown ,
जोड़ा गया : 19 Apr, 2023 03:11 AM IST
बार देखा गया : 166
translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
क्यूँ किसी के दर पे जाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
मैं ग़ुलाम-ए-मुस्तफ़ा हूँ, ये मेरी पहचान है
ग़म मुझे क्यूँ-कर सताएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
अपना जीना, अपना मरना अब इसी चौखट पे है
हम कहाँ, सरकार ! जाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
कह रहा है आप का रब 'अन्त फ़ीहिम' आप से
क्यूँ इन्हें मैं दूँ सज़ाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
सामने है, ए 'अली के लाल ! उस्वा आप का
क्यूँ किसी का ख़ौफ़ खाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
मैं ये कैसे मान जाऊँ ! शाम के दरबार में
छीन ले कोई रिदाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
ये तो हो सकता नहीं ! ये बात मुमकिन ही नहीं !
मेरे घर आलाम आएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
कौन है, अल्ताफ़ ! अपना हाल-ए-दिल जिस से कहें
ज़ख़्म-ए-दिल किस को दिखाएँ, आप के होते हुए
Lyrics copied/downloaded from Shan E Nabi: https://shanenabi.in/hi/lyrics/haal-e-dil-kis-ko-sunaaen-aap-ke-hote-hue-lyrics-in-hindi/TEp162nGU


Mustafa Hain Lajawab

Jhula Jhulau Main Tujhe Jhula Jhulau...

Woh Sahre Mohabbat Jahan Mustafa Hai...

Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main...
