search
लॉग इन

Dil Na Dukhana Maa Ko Na Satana Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Dil Na Dukhana Maa Ko Na Satana

श्रेणी (कटेगरी) : Qawwali Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Azim Naza ,

नातख्वान/कलाकार: Azim Naza ,

जोड़ा गया : 03 Jul, 2022 02:34 PM IST

बार देखा गया : 3.8K बार डाउनलोड हुआ : 63

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

हर एक कदम पर खुद उसकी लाज रखता है
जो सर पे माँ की दुआओ का ताज रखता है (x2)

क्यूँ मैं मोहब्बतों मे वफ़ा से दगा करू
दिल से तेरे खयालों को कैसे जुदा करू 
बीमार माँ है और वक्ते नमाज़ भी है
एक व्यक्त मे दो फ़र्ज़ को कैसे अदा करू

दिल ना दुखाना, माँ को ना सताना, माँ के चूम लेना कदम (x2)
अल्लाह की कसम मेरे मौला की कसम
दिल ना दुखाना, माँ को ना सताना, माँ के चूम लेना कदम (x2)

सबसे आज़ीम प्यारी है माँ की खिदमत (x2)
माँ के कदमों के नीचे तेरी जन्नत

सबसे आज़ीम प्यारी है माँ की खिदमत
माँ के कदमों के नीचे तेरी जन्नत

तेरे लिए तो माँ ने दुख उठाया (x2)
लोरिया गा के झूला भी झुलाया
तुझको खिलाती थी वो सोने नहीं देती (x2)
तुझको हसाती थी वो रोने नहीं देती
बच्चों के खातिर रब से यूं मांगे (x2)
करना मेरे अल्लाह करम

अल्लाह की कसम मेरे मौला की कसम
दिल ना दुखाना, माँ को ना सताना, माँ के चूम लेना कदम (x2)
 
या खुद हश्र मे मेरी इतनी ज़मानत रखना
मैं रहु या ना रहु पर माँ को सलामत रखना

बचपन मे माँ को तूने है पुकारा
माँ से बढ़कर नहीं है कोई प्यारा
उंगली पकड़ कर चलना है सिखाया
जब भी गिरता था माँ ने ही उठाया
माँ की दुआ से मेरे घर मे है बहार (x2)
औलाद है वो प्यारी माँ की खिदमत गुज़ार
रात भर वो जागी हमको संभाला
माँ पे नहीं करना सितम 

अल्लाह की कसम मेरे मौला की कसम
दिल ना दुखाना, माँ को ना सताना, माँ के चूम लेना कदम (x2)

लुत्फ जन्नत का उठाने मे मज़ा आता है
और माँ तेरे पाओ दबाने मे मज़ा आता है

कुछ लोग अपने माँ बाप को झूले मे बीठा कर खाना खिलाते है
कुछ लोग औरत की खातिर माँ बाप को घर से बाहर सुलाते है

माँ बाप के जो दिल को तोड़ देगा
साथ तेरा खुद भी छोड़े देगा
एहसान अपनी माँ का ना भुलाना
माँ के नाजूक से दिल को ना दुखाना
औलाद के खातिर ज़ुल्म सहेति है
फिर भी मुंह से ना कुछ कहती है
किस किस्से मांग कर तुझे खिलाया
फिर भी पगले तुझे ना प्यार आया

माँ जो गुज़र गई तो फिर तू पछताएगा
माँ जो चली गई तो फिर तू पछताएगा
माँ ना रही जहां मे फिर तूह घबराएगा
बेवा हो, सुहागन, तवायफ या भीकारन 
माँ का सदा रखना भ्रम

अल्लाह की कसम मेरे मौला की कसम
दिल ना दुखाना, माँ को ना सताना, माँ के चूम लेना कदम (x2)

Max Exec Time: 0