search
लॉग इन

आला हज़रत हमारी जान है/Aala Hazrat Hamari Jaan Hai Lyrics In Hindi

(Aala Hazrat Hamari Jaan Hai lyrics in Hindi, आला हज़रत हमारी जान है)


Written By

avatar
  • Editors Desk
  • Addednot available
  • visibilityबार देखा गया
  • comment टिप्पणियाँ
  • thumb_up0 likes
  • shareशेयर
...

टाइटल : Aala Hazrat Hamari Jaan Hai

श्रेणी (कटेगरी) : मनकबत के बोल (लीरिक्स)

लेखक/गीतकार : ओवैस रज़ा कादरी

नातख्वान/कलाकार: ओवैस रज़ा कादरी

जोड़ा गया : 22 Aug, 2023 02:51 PM IST

बार देखा गया : 539 बार डाउनलोड हुआ : 59

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

इश्क़-ओ-मोहब्बत, इल्म-ओ-हिकमत,
आला हज़रत, आला हज़रत

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

मेरा अहमद रज़ा ज़ीशान है,
उन के मस्लक पे जाँ क़ुर्बान है

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

उन के दीवान का एक एक हर्फ़,
इश्क़-ए-अहमद का एक उनवान है

इश्क़-ओ-मोहब्बत, इल्म-ओ-हिकमत,
आला हज़रत, आला हज़रत

ज़िक्र उन का कसौटी बन गया,
सुन्नियत की बड़ी पहचान है

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

उन के मस्लक पे रख क़ाइम मुझे,
तुझ से मेरी दुआ, रहमान है

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

शाइरी देखिए तो यूँ लगे,
जारी हस्सान का फ़ैज़ान है

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

उस ने जो भी लिखा ऐसा लिखा,
अक़्ल-ए-अहल-ए-क़लम हैरान है

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

मैं उबैद-ए-रज़ा हूँ जान लो,
आला हज़रत मेरी पहचान है

आला हज़रत हमारी जान है,
आला हज़रत हमारी जान है

इश्क़-ओ-मोहब्बत, इल्म-ओ-हिकमत,
आला हज़रत, आला हज़रत

Was this page helpful?
शेयर:

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

सभी देखें