search
लॉग इन

ले के सब रहमतें ले के सब बरकतें | माहे रमज़ान चला अलविदा अलविदा/Le Ke Sab Rehmatein Le Ke Sab Barkatein Mahe Ramzan Chala Alwida Alwida Lyrics In Hindi
Written By
शेयर:

...

टाइटल : Le Ke Sab Rehmatein Le Ke Sab Barkatein Mahe Ramzan Chala Alwida Alwida

श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics ,

लेखक/गीतकार : Farhan Dil Malegaon ,

नातख्वान/कलाकार: Abdul Haseeb Banarsi ,

जोड़ा गया : 20 Apr, 2023 04:16 PM IST

बार देखा गया : 131

translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:

अलविदा ! अलविदा ! अलविदा ! अलविदा !
अलविदा ! अलविदा ! अलविदा ! अलविदा !

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा
अश्क मोमिन की आँखों से बहने लगे
और दिल रो दिया, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

हम गुनहगार हैं, हम ख़ता-कार हैं
हम को मंज़ूर है, हम सज़ा-वार हैं
हम से ता'ज़ीम तेरी नहीं हो सकी
और तू चल दिया, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

जैसे रखने थे रोज़े, नहीं रख सके
हम इबादत की लज़्ज़त नहीं चख सके
मौक़ा अल्लाह ने जो दिया था हमें
हम ने वो खो दिया, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

तेरे आने से रौनक़ जहाँ में हुई
रौशनी इक ज़मीं-आसमाँ में हुई
हम को जन्नत मिलेगी तेरे फ़ैज़ से
शुक्रिया शुक्रिया, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

हम इबादत में आगे बढ़ न सके
दिल लगा कर तरावीह पढ़ न सके
हम नमाज़ों से ग़ाफ़िल रहे जान कर
जुर्म हम से हुआ, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

तेरे दम से थी इफ़्तार की ने'मतें
वक़्त-ए-सहरी थी अनवार की ने'मतें
रहमतों की घटा छाई थी हर तरफ़
हर तरफ़ नूर था, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

कितने लोगों ने क़ुरआन पूरा पढ़ा
सच्चा मोमिन तो जन्नत की सीढ़ी चढ़ा
जिस ने जितनी इबादत की अल्लाह की
उतना आगे बढ़ा, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

हम तो मसरूफ़ दुनिया के कामों में हैं
फिर भी हम मुस्तफ़ा के ग़ुलामों में हैं
हम तो रोज़े का भी कर न पाए लिहाज़
थी हमारी ख़ता, अलविदा अलविदा

ले के सब रहमतें, ले के सब बरकतें
माहे रमज़ान चला, अलविदा अलविदा

प्रसिद्ध कलाकार/गीतकार

Max Exec Time: 0