, Momin Ki Pehchan Ali Hai Waliyon Ka Sultan Ali Hai Lyrics In Hindi - Shan E Nabi
search
Log In

Momin Ki Pehchan Ali Hai Waliyon Ka Sultan Ali Hai Lyrics In Hindi
Written By

...

Title : Momin Ki Pehchan Ali Hai Waliyon Ka Sultan Ali Hai

Category : Kalam Lyrics , Manqabat Lyrics ,

Writer/Lyricist : Various/Unknown ,

Naatkhwan/Artist : Various/Unknown ,

Added On : 19 Apr, 2023 02:36 AM IST

Views : 108

translate Select Lyrics Language:

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

हसन हुसैन हैं मोती जिस के
वो हीरों की खान अली है

वलियों का सुलतान अली है

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

हिजरत की शब सब ने देखा
आक़ा पर क़ुर्बान अली है

वलियों का सुलतान अली है

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

ये फ़रमाया मेरे नबी ने
मेरा जिस्म और जान अली है

वलियों का सुलतान अली है

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

अली इमाम-ए-मन-अस्त-ओ-मनम ग़ुलाम-ए-अली
हज़ार जान-ए-गिरामी फ़िदा ब-नाम-ए-अली

जिस की दीद इबादत ठहरी
वो कामिल इंसान अली है

वलियों का सुलतान अली है

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

वल्लाह बिल्लाह सुम्मा तल्लाह
बख़्शिश का सामान अली है

वलियों का सुलतान अली है

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

जो साइल को सारा दे दे
अजमल ! वो सुलतान अली है

वलियों का सुलतान अली है

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

हैदर-हैदर, अली-अली और मौला-मौला बोलेगा
इश्क़-ए-अली में पाक लहू का क़तरा क़तरा बोलेगा

दीवाने को मौत के डर से धमकाने की भूल न कर
बोलने वाला दर पे चढ़के मौला-मौला बोलेगा

होती है ईमान की दुश्मन बुग़्ज़-ए-अली की बीमारी
जिस को ये बीमारी होगी उल्टा सीधा बोलेगा

मोमिन की पहचान अली है
वलियों का सुलतान अली है

Featured Artist/Lyricist

Max Exec Time: 0