

टाइटल : Haider Ka Gharana Karbal Mein
श्रेणी (कटेगरी) : Naat Lyrics ,
लेखक/गीतकार : Sajjad Nizami (Marhoom) ,
नातख्वान/कलाकार: Sajjad Nizami (Marhoom) ,
जोड़ा गया : 23 Mar, 2023 11:28 AM IST
बार देखा गया : 1.3K
translate बोल (लीरिक्स) की भाषा चुनें:
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है,
प्यासे है मोहम्मद के प्यारे,
और सामने दरिया बहेता है
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है
दिल डूब गया है बानो का,
और खून का दरिया बहेता है,
जिस झूले में असगर सोते थे,
दो दिन से वो खाली रहेता है
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है
ज़ैनब की नज़र है चौखट पर,
और कान लगे है आहट पर,
जब कोई दुलारा बाहर हो,
तो माँ को खटका रहेता है
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है
ऐ कूफीयों क्या पाया तुमने,
उन पर ही सितम ढाया तुमने,
जिस घर का हर एक बच्चा बच्चा,
सरकार से निस्बत रखता है
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है
ऐ शिमरे लायीं ज़ालिम तूने,
प्यास ही गला काटा तूने,
बह जाते है आँखों से आँसू,
वो मंज़र सामने आता है
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है
सज्जाद शहीदों का गम है,
जितना ही लिखो उतना काम है,
हर साल मुहर्रम में घर घर,
शब्बीर का चर्चा होता है
हैदर का घराना करबल में क्या ज़ुल्म अनोखे सहेता है
Lyrics copied/downloaded from Shan E Nabi: https://shanenabi.in/ur/lyrics/haider-ka-gharana-karbal-mein-lyrics-in-hindi/HfZ117ApZ?lang_code=hi
लोकप्रिय टैग:
new naat lyricsnaat lyrics in hindinaat lyrics in englishnaat lyrics in urduqawwali lyricsqawwali lyrics in englishqawwali lyrics in hindiqawwali lyrics in urduHaider Ka Gharana Karbal MeinKya zulm anokhe saheta haihaider ka gharana karbal mein kya zulm anokhe saheta haiHaider Ka Gharana Karbal Mein Lyrics In UrduHaider Ka Gharana Karbal Mein Lyrics In EnglishHaider Ka Gharana Karbal Mein In HindiSajjad Nizami New NaatSajjad Nizami Naat LyricsSajjad nizami

Mustafa Hain Lajawab

Jhula Jhulau Main Tujhe Jhula Jhulau...

Woh Sahre Mohabbat Jahan Mustafa Hai...

Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main...
