

Title : Jab Se Dil Mein Basaya Hai Tumko Zindagi Khubsoorat Hui Hai
Category : Naat Lyrics ,
Writer/Lyricist : Sajjad Nizami (Marhoom) ,
Naatkhwan/Artist : Sajjad Nizami (Marhoom) ,
Added On : 13 Jul, 2022 01:37 PM IST
Views : 2.4K Downloads : 61
translate Select Lyrics Language:
जब से दिल में बसाया है तुमको, (x2)
ज़िंदगी खूबसूरत हुई है
जब से दिल में बसाया है तुमको, (x2)
ज़िंदगी खूबसूरत हुई है
लग रहा है मुझको अब तो जैसे,
मुझपे कुर्बान जन्नत हुई है
थाम के दिलको परते अदब से,
उनकी आँखों को मैं कहूं लूँगा
ज़िंदगी मे मुकद्दर से जिनको,
मुस्तफा की ज़ियारत हुई है
गीत गाते हम यूं रज़ा के,
गुल लुटाते है यूं हम वफ़ा के (x2)
आलहज़रत के ज़ोरों कलम से,
सुन्नियत की हिफाज़त हुई है
जानता भी ना था कोई सज्जाद,
कोई पूछता भी ना था
नाते पाके शाहेदीन के सदके,
आज दुनिया मे शोहरत हुई है
Lyrics copied/downloaded from Shan E Nabi: https://shanenabi.in/hi/lyrics/jab-se-dil-mein-basaya-hai-tumko-zindagi-khubsoorat-hui-hai-lyrics-in-hindi/qh820YtE?lang_code=ur


Mustafa Hain Lajawab

Jhula Jhulau Main Tujhe Jhula Jhulau...

Woh Sahre Mohabbat Jahan Mustafa Hai...

Yeh Na Poocho Kidhar Ja Rahi Hun Aaj Main...
