search
Log In

मेरा नबी लाजवाब है/Mera Nabi Lajawab Hai Lyrics In Hindi
Written By

...

Title : Mera Nabi Lajawab Hai

Category : Naat Lyrics ,

Writer/Lyricist : Various/Unknown ,

Naatkhwan/Artist : Various/Unknown ,

Added On : 16 Oct, 2023 08:42 PM IST

Views : 516

translate Select Lyrics Language:

मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है
मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है

सबसे औला व आला हमारा नबी
सबसे बाला व आला हमारा नबी

अपने मौला का प्यारा हमारा नबी
दोनों आलम का दूल्हा हमारा नबी

जिसके तलवों का धोवन है आबे हयात
वो जाने मसीहा हमारा नबी

जिसकी दो बूंद है कौसर ओ सल सबील
है वो रहमत का दरिया हमारा नबी

खलक से औलिया औलिया से रसूल
और रसूलो से आला हमारा नबी

तो क्या खबर कितने तारे खिले छुफ गए
पर ना डूबे ना डूबा हमारा नबी

मूलके कौनेन मैं अँबिया ताजदार
तजदारों का आक़ा हमारा नबी

सारे ऊँचों में ऊंचा समझिए जिसे
सारे उन ऊँचों से ऊंचा हमारा नबी

सारे अच्छों में अच्छा समझिए जिसे
है उस अच्छों से अच्छा हमारा नबी

गम ज़दों को रज़ा मुज़दा दीजिए के है
बेकसों का सहारा हमारा नबी 

कौन देता है देने को मुंह चाहिये
देने वाला है सच्चा हमारा नबी

मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है
मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है

अल्लाह के हबीब का चेहरा है लाजवाब
यानि खुदा का नूरे सराफा है लाजवाब

मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है
मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है

जन्नत में यह कहेंगे गुलमाने मुस्तफा
मेरे नबी का गुंबदे खज़रा है लाजवाब

मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है

नीचे करू निगाह के गुजरेगी फातिमा
ऐ अहले महशर ज़हरा का परदा है लाजवाब

मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है
मेरा नबी लाजवाब है, मेरा नबी लाजवाब है

Max Exec Time: 0