search
Log In

चाहते आप तो ख़ुद दौड़ के आता पानी/Chahte Aap To Khud Daud Ke Aata Pani Lyrics In Hindi
Written By

...

Title : Chahte Aap To Khud Daud Ke Aata Pani

Category : Kalam Lyrics , Manqabat Lyrics , Naat Lyrics ,

Writer/Lyricist : Zainul Abiden Kanpuri ,

Naatkhwan/Artist : Zainul Abiden Kanpuri ,

Added On : 15 Jul, 2024 03:40 PM IST

Views : 278

play_arrow Watch On Youtube

translate Select Lyrics Language:

चाहते आप तो ख़ुद दौड़ के आता पानी,
या हुसैन आप की ठोकर से निकलता पानी

क्या थी औक़ात पिला देता जो दरिया पानी,
मेरे अब्बास ने दरिया को पिलाया पानी

सब्र तो देखिए सरकार के घर वालों का,
एक बच्चे ने भी दुश्मन से न मांगा पानी

मान लेता जो याजीद इबन-ए-अली की अजमत,
फिर तो खुद भरता वो शब्बीर के घर का पानी

एड़ियाँ अपनी ज़मीं पर जो रगड़ते असग़र,
कर्बला तेरे सँभाले न सँभलता पानी

चाहते आप तो ख़ुद दौड़ के आता पानी,
या हुसैन ! आप की ठोकर से निकलता पानी

आसमाँ  गर तुझे शब्बीर इशारा करते,
दिल ये कहता है कि दिन-रात बरसता पानी

या अली शेर-ए-ख़ुदा ! आप के बेटे शब्बीर,
हुक्म दे देते तो सूरज भी उगलता पानी

या हुसैन आप की ठोकर से निकलता पानी,
या हुसैन आप की ठोकर से निकलता पानी

इतने तर-दस्त थे अब्बास के दोनों बाज़ू,
पड़ गया जिस के भी उस ने ना माँगा पानी

तुझ पे सौ जान है क़ुर्बान मेरी, ऐ असग़र,
तेरी हिम्मत ने यज़ीदों को पिलाया पानी

कौन कहता है कि पानी के थे प्यासे शब्बीर
सच तो ये है कि था शब्बीर का प्यासा पानी

चाहते आप तो ख़ुद दौड़ के आता पानी,
या हुसैन आप की ठोकर से निकलता पानी

Featured Artist/Lyricist

Max Exec Time: 0