search
Log In

मरहबा बोलो मरहबा झूम कर बोलो मरहबा/Marhaba Bolo Marhaba Lyrics In Hindi

(Marhaba Bolo Marhaba lyrics in Hindi, Jhoom Kar Bolo Marhaba, मरहबा बोलो मरहबा झूम कर बोलो मरहबा लीरिक्स)


Written By

avatar
  • Editors Desk
  • Addednot available
  • visibilityviews
  • comment comments
  • thumb_up0 likes
  • shareShare
...

Title : Marhaba Bolo Marhaba

Category : Naat Lyrics

Added On : 19 Aug, 2023 09:19 AM IST

Views : 192

translate Select Lyrics Language:

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

मोमिनो वक़्त-ए-अदब है,
आमद-ए-महबूब-ए-रब है,
जा-ए-आदाब-ओ-तरब है,
आमद-ए-शाह-ए-अरब है,

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

बज रहे हैं शादियाने,
बुत लगे कलिमा सुनाने,
हर ज़बाँ पर हैं तराने,
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

अब्र-ए-रहमत छा गया है,
काबे पे झंडा गड़ा है,
बाब-ए-रहमत आज वा है,
आमद-ए-शाह-ए-अरब है

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

बदलियाँ रहमत की छाईं,
बूँदियाँ रहमत की आईं,
अब मुरादें दिल की पाईं,
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

आने वाला है वो प्यारा,
दोनों आलम का सहारा,
काबे का चमका सितारा,
आमद-ए-शाह-ए-अरब है

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

आमिना बीबी का जाया,
बारहवीं तारीख़ आया,
सुब्ह-ए-सादिक़ ने सुनाया,
स़लवातुल्लाहि-अलैका

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

उठो, आया ताज वाला,
अर्श की आँखों का तारा,
सब कहो, ऐ माह-ए-तयबा,
स़लवातुल्लाहि-अलैका

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

दीन का हो बोल-बाला,
सुन्नियों का रुख़ उजाला,
दुश्मनों का मुँह हो काला,
स़लवातुल्लाहि-अलैका

मरहबा, बोलो मरहबा मरहबा,
झूम कर बोलो मरहबा

Was this page helpful?

Naat Lyrics

View All