search
Log In

Nazar Ko Baksh Do Aisa Asar Garib Nawaz Lyrics In Hindi
Written By

...

Title : Nazar Ko Baksh Do Aisa Asar Garib Nawaz

Category : Qawwali Lyrics ,

Writer/Lyricist : Anis Nawab ,

Naatkhwan/Artist : Anis Nawab ,

Added On : 11 Jan, 2023 06:10 PM IST

Views : 4.9K Downloads : 81

play_arrow Watch On Youtube downloadDownload In Mp3/Video

translate Select Lyrics Language:

नज़र को बक्श दो ऐसा असर गरीब नवाज़
नज़र उठाऊ तो आओ नज़र गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा, ख्वाजा महाराजा, मोइनूद्दीन ख्वाजा

गरीब जाये तो जाये किधर गरीब नवाज़
तुम्हारा दर है मुहम्मद का दर गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा....

वहीं मदद के लिए आएंगे मोइनूद्दीन
लबों पे आगया तेरे अगर गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा....

नज़र हो जिस पे तेरी उसका पूछना ही क्या
तेरी नज़र है नबी की नज़र गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा....

मैं पुल सिरात से गुज़रू तो इस तरह गुज़रू
इधर हो गौस पिया और इधर गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा....

रसूल ऐ पाक ने इस हिन्द को दुआ दी है
बसा है जब से तुम्हारा नगर गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा....

पढ़ाया आपने लाखों को राह में कलमा
किया मदीने से ऐसा सफर गरीब नवाज़

मोइनूद्दीन ख्वाजा, ख्वाजा महाराजा, मोइनूद्दीन ख्वाजा
ख्वाजा महाराजा, मोइनूद्दीन ख्वाजा, हिन्द के राजा, मोइनूद्दीन ख्वाजा....

Max Exec Time: 0